हापुड़, जून 14 -- जनपद हापुड़ के कई युवा बढ़-चढ़कर रक्तदान कर मिशाल कायम कर रहे हैं। युवा हर वक्त रक्तदान करने के लिए तैयार रहते हैं। एक मैसेज पर ही रक्तदान करने के लिए पहुंच जाते हैं। आज विश्व रक्तदान दिवस है। जिसे जनपद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मनाया जायेगा। लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जायेगा। यहां हापुड़ के ऐसे अनेक युवा हैं जो रक्तदान करने के लिए हर समय तत्पर रहते हैं। वह कई-कई बार रक्तदान करके लोगों की जिंदगी बचा चुके हैं। रक्तदान कर युवा मिशाल कायम कर रहे हैं। रक्तदान करने वाले युवाओं के कार्य की प्रशंसा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी कर चुके हैं। -22 सालों से रक्तदान कर रहे राजकुमार हापुड़। हापुड़ के मोहल्ला श्रीनगर निवासी राजकुमार शर्मा 22 सालों से रक्तदान कर रहे हैं। राजकुमार कई बार रक्तदान कर चुके हैं। उन्होंने एक व्हाट्स...