फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 15 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। हापुड़ में दमनात्मक कार्रवाई से तनाव में आए लेखपाल सुभाष मीणा की मौत पर यहां लेखपाल संघ की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया। तीनो तहसीलों में आयोजित किए गए धरना प्रदर्शन में हापुड़ के जिलाधिकारी की कड़ी आलोचना की गयी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठायी गयी। सदर तहसील में अध्यक्ष महेश्वर सिंह की अगुआई में धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें लेखपालों ने कहा कि बिना जांच के झूठी शिकायत पर ही लेखपाल सुभाष मीणा पर उत्पीड़नात्मक कार्रवाई की गयी जिससे तनाव मे आये हापुड़ के लेखपाल की मौत हो गयी। लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि कई अफसर पब्लिसटी पाने लिए तहसील दिवस, थाना दिवस और चौपालों में सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का काम करते हैं। इससे कर्मचारी डिप्रेशन के मध्य नौकरी करने को मजबूर हो गए हैं। ...