कौशाम्बी, जुलाई 14 -- सैनी, हिन्दुस्तान संवाद। सिराथू तहसील परिसर में सोमवार को लेखपालों ने हापुड़ में हुई घटना के विरोध में कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन एसडीएम सिराथू योगेश कुमार गौड़ को सौंपा। ज्ञापन में लेखपालों में बताया कि सुभाष मीणा को एक किसान की ओर से रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित किया गया था। निलंबन के बाद उन्होंने कथित तौर पर जहर खाकर जान दे दी। लेखपाल संघ का कहना है कि मीणा को बिना ठोस सबूत के निलंबित किया गया। इससे वह मानसिक तनाव में थे और आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हुए। धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व लेखपाल संघ अध्यक्ष सुनील द्विवेदी ने किया। ज्ञापन में लेखपाल संघ ने मृतक के परिवार को मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है। इतना ही नहीं जांच रिपोर्ट शीघ्र प्र...