बलरामपुर, जुलाई 14 -- सौंपा ज्ञापन बलरामपुर, संवाददाता। हापुड़ जिले में लेखपाल की हृदय विदारक मौत की घटना को लेकर जिले के लेखपालों में आक्रोश व्याप्त है। सोमवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले लेखपालों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। लेखपालों ने समस्याओं के निराकरण को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्री ज्ञापन सदर तहसीलदार अनुपम शुक्ल को सौंपा। लेखपालों ने जिलाधिकारी के उत्पीड़नात्मक कार्रवाई को लेखपाल की मौत का कारण बताया है। लेखपालों ने समस्याओं के समाधान पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की मांग की है। सदर तहसील में लेखपालों ने परिसर गेट के पास सोमवार को धरना प्रदर्शन किया। तहसीलदार को सौंपे गए ज्ञापन में लेखपालों ने कहा है कि जिलाधिकारी हापुड़ ने एक झूठी शिकायत पर बिना जांच कराए ही लेखपाल के खिलाफ उत्पीड़नात्मक कार्रवाई की है, जिस...