मुजफ्फर नगर, जुलाई 15 -- हापुड़ जनपद में लेखपाल की मौत को लेकर लेखपालों ने तहसील परिसर में धरना दिया। लेखपालों ने मुख्यमंत्री के नाम चार सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन भी दिया। लेखपालों द्वारा ज्ञापन में हापुड़ घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग करने के साथ ही मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता, योग्यतानुसार सरकारी नोकरी, दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई व लेखपालों के साथ सम्मानजनक व्यवहार की भी मांग की। धरने पर लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, संजय गोस्वामी, विकास धनकर, रविता, प्रशांत राज, शोरभ अहलावत सहित समस्त लेखपाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...