गौरीगंज, जुलाई 14 -- अमेठी। लेखपाल संघ ने सोमवार को सभी तहसीलों में धरना प्रदर्शन कर जनपद हापुड़ जिले के दो वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। लेखपाल संघ ने आरोप लगाया कि अधिकारियों का अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रति व्यवहार अत्यधिक अपमानजनक, अमानवीय और मानसिक उत्पीड़न से युक्त है। जिसके चलते वरिष्ठ लेखपाल सुभाष की दुखद मृत्यु हो गई। संघ ने कहा कि यह केवल एक सामान्य मृत्यु नहीं, बल्कि अधिकारियों के व्यवहार से उत्पन्न मानसिक दबाव का प्रत्यक्ष परिणाम है। गौरीगंज तहसील में धरने का नेतृत्व जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने किया। लेखपाल संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए मांग की कि मृतक लेखपाल के परिवार को समुचित आर्थिक सहायता और मृतक आश्रित नीति के तहत एक सदस्य को सरकारी सेवा में नियुक्त किया जाए। साथ ही जिले मे...