बुलंदशहर, जुलाई 15 -- अफसरों द्वारा अधीनस्थों के साथ मानवीय व्यवहार करने, कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान किए जाने की मांग को लेकर लेखपाल संघ ने सोमवार को तहसील परिसर में धरना दिया। इस संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।लेखपालों ने हापुड़ की घटना को लेकर पीड़ित परिवार को मुआवजा, नौकरी, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की। धरनारत लेखपालों ने कहा कि झूठी शिकायतों पर बिना जांच के अधीनस्थों को अपमानित, दंडित करने की कार्रवाई बढ़ रही है। जिसके चलते कर्मचारी तनाव में नौकरी कर रहे हैं। अधिकारी शासन के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। लेखपालों ने मुख्यमंत्री से हापुड़ की घटना का त्वरित संज्ञान लेकर उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए जाने की भी सराहना की। हापुड़ की घटना को लेकर मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता प...