हापुड़, अप्रैल 15 -- गढ़मुक्तेश्वर। जनपदीय सीमा विवाद से जुड़़े गंगा किनारे वाले जंगल में खड़ी गेहूं की फसल काटने को लेकर हापुड़ और अमरोहा के किसानों के बीच फिर से तनातनी होने लगी है। क्योंकि दोनों ही जनपदों से जुड़े किसान गंगा के तटीय क्षेत्र में तैयार खड़ी फसल पर अपना हक जताकर उसे काट ले जाने को हरसंभव कवायद कर रहे हैं मगर इसके बाद भी पुलिस और प्रशासन इस तरफ से फिलहाल अंजान बना हुआ है। गंगा नदी की तलहटी से जुड़ी जनपदीय सीमा विवाद से संबंधित हजारों बीघा भूमि में खड़ी गेहूं की फसल इस समय पूरी तरह पक चुकी है, जिसे काटने को लेकर हापुड़ और अमरोहा के कई गांवों के किसानों के बीच एक बार से फिर तनातनी और गहमा गहमी बढ़ती जा रही है। आसपास के खेतों में कामकाज कर रहे किसानों के प्रयास और हथजोड़ी करने पर बात आगे तो नहीं बढ़ पाई, लेकिन फिर भी दोनों ही...