हापुड़, जून 29 -- शहर में श्री जगन्नाथ रथयात्रा सेवा समिति हापुड़ द्वारा रविवार को धूमधाम और भक्तिभाव से भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा निकाली गई। विभिन्न मार्गों पर निकली यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भगवान जगन्नाथ स्वामी और हरि बोल के जयकारों से हापुड़ गूंज उठा, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा, जलपान और पानी की बौछारों से रथ यात्रा का स्वागत किया गया। भगवान का रथ खींचने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ लगी रही। वृंदावन से पधारी संकीर्तन मंडलियों द्वारा सुनाए भगवान जगन्नाथ के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति के तत्वावधान में पुराना बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर से जगन्नाथ रथ यात्रा प्रारंभ हुई तो हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान श्री जगन्नाथ के रथ ...