हापुड़, सितम्बर 24 -- हापुड़। इन्द्रप्रस्थ शैक्षिक संस्थान में हापुड़ स्पोर्टस एसोशिएशन द्वारा हापुड़ पंजा लिगेसी प्रतियोगिता का आयोजन फाउन्डर पायल त्यागी एवं को-फाउन्डर चिराग त्यागी के निर्देशन में किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अर्पित कर किया। मुख्य अतिथि पीपीएल टीम के लीडर एवं नेशनल चैंपियन संजय देशवाल ने कहा कि यह भारत का लोकप्रिय खेल है। साथ ही यह शक्ति, सहनशक्ति और तकनीकी वाला खेल भी है। प्रबन्धन पदाधिकारी डॉ. विपिन गुप्ता ने कहा कि इस खेल में केवल दो खिलाड़ी होते हैं। साथ ही यह एक मित्तव्ययी खेल भी है। प्रबंधन पदाधिकारी डॉ.विकास अग्रवाल ने सम्मलित होने वाले प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल में ताकत के साथ साथ उचित रणनीति का भी होना जरूरी है। प्रबंधन पदाधिकारी दीपक ...