चित्रकूट, नवम्बर 22 -- चित्रकूट। संवाददाता मुख्यालय कर्वी क्षेत्र के ईंटा मंडी के पास शास्त्री नगर मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर जिले में धान का व्यापार कर रहे कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक 32 वर्षीय उमेश कुमार निवासी जखेड़ा थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड का रहने वाला था। वह शुक्रवार की दोपहर में खाना खाकर कमरे में सो रहा था। अचानक उसके सीने में तेज दर्द हुआ और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी श्याम प्रताप पटेल ने घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने प्रथम दृष्टया व्यापारी कही हार्ट अटैक से मौत होने की संभावना जताई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...