पीलीभीत, जुलाई 15 -- हापुड में हुई घटना को लेकर पूरनपुर और कलीनगर तहससील में लेखपालों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान लेखपाल संघ एसडीएम को चार सूत्री ज्ञापन भी दिया। लेखपाल संघ ने सोमवार हापुड़ की घटना को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि हापुड़ में जिलाधिकारी केअधीनस्थ के प्रति अपमानजनक एवं दमनात्मक व्यवहार एवं झूठी शिकायत पर कार्रवाई करने के चलते लेखपाल सुभाष मीणा की मृत्यु हो गई। इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के लेखपालों में रोष व्याप्त है।सार्वजनिक रूप से अपमानित करने एवं दंडित करने की प्रवृत्ति बढ रही है। जिससे कर्मचारी तनाव एवं डिप्रेशन के मध्य नौकरी कर रहे हैं। ऐसे मामलों में रोक लगाने एवं मृतक लेखपाल के परिजनों को आश्र...