शाहजहांपुर, अक्टूबर 28 -- तिलहर, संवाददाता। हापुड़ में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले तिलहर क्षेत्र के दो दोस्तों के शव सोमवार को गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। रतूली निवासी अशोक और बरैचा गांव के अंकित की दोस्ती बचपन से गहरी थी। दोनों हर काम साथ करते थे और घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कुछ महीने पहले रोजगार की तलाश में गुरुग्राम चले गए थे। वहां दोनों ने एक ऑनलाइन कंपनी में डिलीवरी का काम शुरू किया था। दीपावली की छुट्टी पर वे घर आए थे और 25 अक्टूबर की सुबह बाइक से फिर गुरुग्राम लौट रहे थे। हापुड़ के उपैड़ा फ्लाईओवर के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही दोनों गांवों में मातम छा गय...