हापुड़, मई 4 -- शुक्रवार को जनाक्रोश मार्च के दौरान राकेश टिकैत के साथ हुई अभद्रता के विरोध में शनिवार की सुबह हजारों की संख्या में किसान एकत्र होकर मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए। महापंचायत में शामिल होने के बाद देर शाम को वापसी की। राकेश टिकैत के साथ हुई अभद्रता को लेकर शुक्रवार की शाम को ही भाकियू के जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने शनिवार को भारी भीड़ के साथ मुजफ्फरनगर की महापंचायत में पहुंचने का मैसेज सोशल मीडिया पर डाल दिया था। जिस क्रम में शनिवार की सुबह को भाकियू के सैकड़ों कार्यकर्ता अफने वाहनों को लेकर तातरपुर मोड स्थित हाईवे पर पहुंच गए। जहां पर एकत्र होने के बाद मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए। इसके अलावा भाकियू के प्रदेश पदाधिकारी एकलव्य सहारा के नेतृत्व में गांव से सैकड़ों की तादाद में ट्रेक्टर और कारों के काफिले में सवार होकर किसान न...