मेरठ, सितम्बर 28 -- तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को साइड मार दी। लोगों ने पिकअप चालक को पकड़ लिया। उसकी धुनाई कर पुलिस को सौप दिया। पुलिस ने पिकअप को भी कब्जे में ले लिया है। मुंडाली के ग्राम नंगलामल निवासी नूरहसन बाइक से किसी काम से मेरठ आया था। दोपहर 1.30 बजे वह बाइक से गांव लौट रहा था। हापुड़ रोड पर बुद्धा गार्डन एनक्लेव के पास आगे जा रही पिकअप चालक ने गाड़ी अचानक मोड़ दी। नूरहसन की बाइक पिकअप की चपेट में आ गई। नूरहसन भी घायल हो गया। नूरहसन को हापुड़ रोड के व अवध हास्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उधर, लोहियानगर थाना प्रभारी योगेश चंद्र ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...