हापुड़, मई 1 -- हापुड़। रेलवे द्वारा ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर दो ओर स्पेशल ट्रेन को ठहराव दिया गया है। नई दिल्ली से गोरखपुर और दिल्ली से रक्सौल के बीच स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। इससे गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों का सफर करने में राहत मिलेगी। गर्मियों की छुट्टियों में बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ देश के विभिन्न स्थानों पर घूमने के लिए निकलते हैं, ऐसे में महीनों पहले से ही ट्रेनों के टिकट बुक करा लिए जाते है। इन दिनों अधिकांश नियमित ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी है और सीटों पर लंबी वेटिंग चल रही है। ऐसे में रेलवे द्वारा ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। नई दिल्ली से गोरखपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन का संचालन नौ मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को ...