रामपुर, अगस्त 20 -- रिश्तेदार को दिल्ली अस्पताल में भर्ती कराने के बाद लौटते समय हापुड़ के पास कार दुर्घटना में टांडा क्षेत्र के युवक की मौत हो गई। कार चालक घायल हो गया। सूचना पर परिजन हापुड़ को रवाना हो गए हैं। थाना क्षेत्र के गांव करीम पुर गुजर बाला निवासी मोहम्मद फिरोज 27 वर्ष सोमवार की शाम को अपने रिश्तेदार को भर्ती कराने कार से दिल्ली गए थे। वह रिश्तेदार को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मंगलवार की सुबह दिल्ली से कार द्वारा अपने घर की और आ रहे थे तभी दिल्ली से आते समय हापुड़ के पास किसी वाहन द्वारा हादसा हो जाने से कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार में बैठे मोहम्मद फिरोज की मौत हो गई। जबकि कार को चला रहे चालक घायल हो गया। उधर, फिरोज की मौत की खबर की सूचना मिलने से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन हापुड़ जाने के लिए रवाना हो गए हैं। मृतक के ती...