बिजनौर, अप्रैल 17 -- धौलाना। थाना क्षेत्र के एमजी रोड स्थित यूपीएसआईडीसी क्षेत्र के फेज तीन में लोहे के स्क्रैप की फैक्ट्री है। गुरुवार की सुबह फैक्ट्री में रखे कबाड़ में आग लग गई। फैक्ट्री मालिक ने दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। पिलखुवा केंद्र प्रभारी सचिन बालियान ने बताया कि फेज तीन में हाजी बूंदू की लोहे के स्क्रैप की फैक्ट्री है। गुरुवार को अज्ञात कारणों से फैक्ट्री में रखे कबाड़ में आग लग गई। आग की लपटे देख आस पड़ोस में भगदड़ मच गई। इसके बाद फैक्ट्री मालिक ने सूचना दी। उन्होंने बताया कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग किन कारणों से लगी है। इसकी जानकारी जा रही है। फैक्ट्री में आग बुझाने के उपकरणों के बारे में जानका...