आगरा, जुलाई 15 -- उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की कासगंज तहसील की शाखा ने हापुड़ में लेखपाल के साथ हुई घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है। सदर तहसील पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से लेखपालों की विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग की है। मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में लेखपाल संघ ने बताया है कि हापुड़ में डीएम के दमनात्मक व्यवहार की वजह से तनावग्रस्त लेखपाल सुभाष मीना की मृत्यु हो गई थी। इस घटना से प्रदेश के सभी लेखपाल आहत हुए हैं। अन्य भी तमाम जनपदों में लेखपाल अधिकारियों के दबाव की वजह से परेशान हैं। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता दी जाए, मृतक आश्रितों को योग्यता के अनुसार सरकारी सेवा में नियुक्ति दी...