गंगापार, जुलाई 14 -- हापुड़ जिले के एक तहसील में तैनात चकबंदी लेखपाल सुभाष मीड़ा की जहर खाने से हुई मौत पर सोमवार को मेजा के लेखपालों में हापुड़ जिले के डीएम के प्रति गुस्सा रहा। मेजा के लेखपालों ने सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक कार्य नहीं किया। धरना प्रदर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित पत्र प्रभारी तहसीलदार मेजा यमुना प्रसाद बिंद को सौंप लेखपालों के साथ न्याय किए जाने की बात कही। लेखपाल संघ मेजा के अध्यक्ष कुलदीप यादव की अगुवाई में हुए धरने में उपस्थित रहे लेखपाल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उच्चाधिकारी जनता का दिल जीतने व उपलब्धि पाने के लिए लोगों की झूठी शिकायत पर मीडिया के सामने अधीनस्थ कर्मचारियों को अपमान जनक बातें व उनके खिलाफ बिना जांच के उत्पीडनात्मक कार्रवाई कर दे रहे हैं, जिससे कर...