हापुड़, मार्च 2 -- हापुड़ संवाददाता। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में दिल्ली रोड पर आनंद विहार योजना में खाली पड़े मैदान में रविवार की सुबह युवक का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई । युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या की गई है। मृतक के पेट और गले पर चाकू से रेतने के निशान बताए गए हैं। शनिवार की रात को युवक संदिग्ध हालत में गायब हो गया था। मौके पर पहुंचे एसपी ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा। मृतक के पिता ने अज्ञात हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की आनंद विहार योजना में खाली पड़े मैदान में रविवार की सुबह को कुछ लोगों ने युवक का खून से लथपथ शव देखा। शव मिलने की सूचना मिलने पर भारी संख्या ...