संवाददाता, अक्टूबर 13 -- हापुड़ में प्रमुख मीट कारोबारी और एक टैक्स अधिवक्ता के आवास और प्रतिष्ठान समेत चार स्थानों पर सोमवार को दिन निकलते ही दिल्ली से आई आयकर विभाग की विशेष टीम ने छापेमारी की। एक टीम बुलंदशहर में मीट कारोबारी की बंद फैक्ट्री में भी पहुंची। देर रात तक आयकर विभाग की टीमें दस्तावेजों और अन्य कागजों की जांच पड़ताल में जुटी थीं। सोमवार सुबह अचानक शहर के बुलंदशहर रोड स्थित ईदगाह के पास मीट कारोबारी हाजी यासीन और आवास विकास कालोनी में असलम के आवास और श्रीनगर में हापुड़ टैक्स बार एसोसिएशन के सचिव व कर अधिवक्ता नितिन गर्ग और कृष्णा नगर में उनके भाई गौरव के आवास पर गाड़ियों का काफिला पहुंचा तो मोहल्लों में हड़कंप मच गया। एकाएक पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे 50 से अधिक आयकर विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर वहां मिले लोगों के म...