मेरठ, दिसम्बर 1 -- हापुड़, संवाददाता। हाफिजपुर थाना क्षेत्र में जेएमएस फ्लाईओवर पर छोटा हाथी में पीछे से कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कार सवार युवक घायल हो गया। घायल को पुलिस ने नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के कारण यातायात व्यवस्था बाधित हो गई। गाजियाबाद के गरिमा गार्डन टीला मोड़ निवासी आकाश छोटा हाथी लेकर बुलंदशहर के स्याना से गाजियाबाद लौट रहा था। हाफिजपुर थाना क्षेत्र में जेएमएस फ्लाईओवर पर पहुंचा तो पीछे से आ रही कार का चालक संतुलन नहीं बना पाया और कार आगे चल रहे छोटा हाथी से टकरा गई। दुर्घटना में कार सवार बिजनौर के चांदपुर निवासी विकास चौहान घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रवीन चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यात...