अमरोहा, जुलाई 27 -- हापुड़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिकअप पलटने से आदमपुर के गांव निवासी एक किसान की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। इस बावत सूचना मिलते ही संबंधित परिवारों में कोहराम व अफरातफरी मच गई। परिजन मौके की ओर रवाना हो गए। पोस्टमार्टम के बाद मृतक किसान का शव घर लाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव सिमथला निवासी छह से अधिक किसान शुक्रवार शाम पिकअप में लौकी लादकर दिल्ली की गाजीपुर मंडी में बेचने जा रहे थे। जैसे ही उनकी पिकअप देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर हापुड़ जिले के बक्सर क्षेत्र में पहुंची कि अचानक कमानी टूटने से पिकअप पलट गई। पिकअप के नीचे दबने से सिमथला निवासी 35 वर्षीय ओमदत्त पुत्र रामकुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गांव निवासी चंद्रहास, विशाल व दीपक समेत पांच किसान घायल हो गए। बताया जा र...