हापुड़, अगस्त 12 -- सोमवार को हापुड़ में एचयूआरएल का 1228 एमटी यूरिया पहुंच गया है। जिसमें से 50 प्रतिशत 614 एमटी यूरिया सहकारी समितियों में पहुंचा दिया गया है। यूरिया आने के बाद कॉपरेटिव एआर प्रेमशंकर ने समितियों पर जाकर निरीक्षण किया। एआर प्रेमशंकर ने बताया कि सोमवार को एचयूआरएल का 1228 मिट्रिक टन यूरिया हापुड़ पहुंचा है। जिसमें 614 एमटी यूरिया समितियों में भिजवा दिया गया है। किसानों को यूरिया की किल्लत नहीं होगी। सभी समितियों पर यूरिया का स्टाक मौजूद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...