हापुड़, सितम्बर 3 -- हापुड़। रेलवे ने आने वाले त्योहारों पर यात्रियों का आरामदायक और बेहतर बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भी तीन जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनों को दो दो मिनट का ठहराव दिया गया है। सितंबर माह से ही इनका संचालन शुरू कर दिया जाएगा जो नवंबर माह के अंत तक होगा। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। आनंद विहार से जोगबनी को जाने वाली स्पेशल ट्रेन 20 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को संचालित होगी और सुबह 10:18 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन आएगी और दो मिनट ठहराव के बाद मुरादाबाद की ओर रवाना हो जाएगी। वापसी में जोगबनी से प्रत्येक रविवार को ट्रेन का संचालन आनंद विहार के लिए होगा शाम को चलने के बाद अगले दिन रात्रि में 12:48 बजे हापु...