संभल, नवम्बर 11 -- हापुड़ पुलिस के साथ शुक्रवार देर हुई मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात गोतस्कर हसीन पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। वह थाना असमोली क्षेत्र के गांव मनौटा का रहने वाला था। उस पर गोकशी व गैंगस्टर एक्ट सहित चार मामलों में वांछित चल रहा था। हसीन के मारे जाने की खबर शनिवार सुबह गांव पहुंची तो पूरे इलाके में सन्नाटा फैल गया। ग्रामीणों के अनुसार, हसीन का परिवार करीब पांच साल पहले दिल्ली जाकर बस गया था, गांव में उनका पुराना मकान अब सूना पड़ा रहता है। हसीन की बड़ी बहन महताब ने बताया कि वह जुमे की रात कलियर शरीफ से लौटा था। सुबह चाय पीकर यह कहकर गया कि "जल्दी लौटकर आता हूं, रोटी बनाकर रख लेना।" इसके बाद वह घर नहीं लौटा। शनिवार सुबह पुलिस से फोन आया कि उसका एनकाउंटर में मौत हो गई है। थाना असमोली प्रभारी राज सिंह ने बताया कि हसीन पर च...