हापुड़, जनवरी 10 -- हापुड़ बार एसोसिएशन के वर्ष 2026 -27 के लिए होने वाली चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई। जिसमें देर शाम परिणाम घोषित किए गए। इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर 607 मत प्राप्त कर देवेंद्र सिंह नवादा ने जीत हासिल की। जबकि मुकेश त्यागी को 463 मत मिल सके। वहीं, सचिव पर पद रवि कुमार ने कुलदीप तोमर को 113 मतों से परास्त कर दिया। विजयी प्रत्याशियों को अधिवक्ताओं ने बधाई दी। बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए 5 पदों पर खड़े 12 प्रत्याशियों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ था। जिसमें 1284 में से 1101 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था। शनिवार की सुबह को आठ बजे बार रूम में मतगणना शुरू हुई। नतीजे जानने के लिए बड़ी संख्या में अधिवक्ता बार रूम के पास जमा रहे। हर कोई चुनाव में मिले मतों के बारे में जानकारी कर...