हापुड़, जनवरी 13 -- हापुड़। हापुड़ बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चौधरी देविंद्र सिंह व सचिव रवि कुमार ने अपनी पूरी टीम के साथ गुरूद्वारा गुरु नानक दरबार तहसील चौपला हापुड़ में माथा टेककर गुरू साहिब जी का शुक्राना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ के प्रभारी सरदार बृजपाल सिंह ने बार अध्यक्ष चौधरी देवेंद्र सिंह एवं सचिव रवि कुमार को को शॉल और श्री दरबार साहब अमृतसर की फोटो और कुछ धार्मिक सिख इतिहास की पुस्तकें प्रेम सहित भेंट करके इनको सम्मानित किया। इस मौके पर चौधरी बादल सिंह, चौधरी अजीत सिंह, ज्ञानी गुरबिन्द्र सिंह, जगदीश जौहरी, सुधीर कुमार राना, गौरव शर्मा, नरेश कर्दम आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...