हापुड़, मई 2 -- कोतवाली क्षेत्र में मेरठ तिराहा पर बाबा साहब डा.भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा के पास दो दरोगाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोप लगाया गया कि पुलिस ने बिना पूछे पिटाई कर दी। वायरल वीडियो में एक दरोगा एक युवक को थप्पड़ मार रहा है, जबकि दूसरा लात मार रहा है। मामला छेड़छाड़ को लेकर युवक के साथ मारपीट का बताया जा रहा है। मारपीट होती देख मौके पर पहुंचे दरोगाओं ने लोगों के साथ मारपीट कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गुरुवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें एक दरोगा युवक को थप्पड़ मार रहा है, जबकि दूसरा दरोगा लात मार रहा है। पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट करने पर मौके पर मौजूद भीड़ तितर बितर हो गई। यह वीडियो शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। जानकारी करने पर पता चला कि दोनों दरोगा दिल्ली रोड की तरफ से बा...