हापुड़, अगस्त 26 -- नगर के समाजसेवी दंपत्ति ने अमेरिका में हिंदी नाटिका की प्रस्तुति का कार्यक्रम आयोजित कर धूम मचा दी। वहां रह रहे भारतीयों सहित विदेशियों ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा की गई। पटेल नगर हापुड़ निवासी दंपत्ति अरूण अग्रवाल एवं उनकी पत्नी सविता अग्रवाल ने अमेरिका की संस्था सदाबहार सीनियर क्लब के तत्वावधान में एक हिंदी नाटिका विजयी विश्व तिरंगा की नाटिका का आयोजन अमेरिका के डलास सीनियर सेंटर में आयोजित किया। हिंदी नाटिका को बहुत पसंद किया। नाटिका में कलाकार अरुण अग्रवाल, सविता अग्रवाल, गाजियाबाद से दिनेश वर्मा, बेंगलुरु से डॉ.आभा सिंघवी और दिल्ली से डॉ.स्नेह सुधा नवल एवं डॉ. हरीश नवल ने अपनी प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...