हापुड़, मई 16 -- बाढ़ के समय गंगा ज्येष्ठ गंगा स्नान का पर्व शुरू होने वाला है लिहाजा हर जिले में प्रशासनिक तौर पर इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके अलावा आप्रेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान द्वारा की गई हिमाकत को लेकर भी तैयारी की जा रही है। हापुड़ के ब्रजघाट और बुलंदशहर के नरौरा में शनिवार (आज) को एनडीआरएफ की टीम मॉक ड्रिल करेगी। इसके अलावा डीएम की स्वीकृति पर कलेक्ट्रेट में भी एक टीम मॉक ड्रिल करेगी। बता दे कि भारत पाकिस्तान युद्ध के समय प्रदेश के प्रत्येक जिले में मॉक ड्रिल किया गया था। भारत द्वारा चलाए जा रहे आतंकियों के खिलाफ आप्रेशन सिंदूर के विरोध में पाकिस्तान द्वारा भारतीय शहरों पर हमले किए जा रहे थे। जिसको लेकर भारत समेत यूपी के जिलों में मॉक ड्रिल की गई थी। भारत-पाकिस्तान के बीच शांति होने के बाद भी आपदा विभाग पूरी तैयारी में जुटा हुआ...