हापुड़, अक्टूबर 12 -- समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) में प्रदेश भर में हापुड़ जनपद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवक्ता के साथ तत्काल निस्तारण करने में सितंबर माह में जनपद ने प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने आईजीआरएस शाखा के प्रभारी समेत टीम को सम्मानित कर आगामी माहों में भी इसी तरह कार्य करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देशानुसार सितंबर 2025 में हापुड़ जनपद ने समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर के मार्गदर्शन एवं सभी सीओ के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में शिकायतों का गुणवक्ता के साथ निस्तारण किया गया। जिस कारण जनपद ने प्रदर्शन भर में प्रथम स्थान प्राप्त किय...