हापुड़, अक्टूबर 1 -- आने वाले कुछ ही दिनों में त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने ट्रेनों के माध्यम से घर पहुंचने के लिए अपनी टिकट बुक कराने शुरू कर दिए हैं। यात्रियों को परेशानियों से बचाने के लिए रेलवे ने त्योहार स्पेशल ट्रेन संचालित करने का फैसला लिया है। इसलिए चार ट्रेनों का जंक्शन पर ठहराव दिया गया है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि अक्टूबर माह में दीपावली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहार हैं। इन त्योहारों पर दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपने-अपने घरों पर जाते हैं। ट्रेनों में काफी समय पहले से ही आरक्षण यात्री बुक करा रहे हैं। ऐसे में नियमित ट्रेनों में भीड़ बढ़ रही है। यात्रियों की भीड़ को ध्यान में र...