मेरठ, नवम्बर 11 -- हापुड चुंगी चौकी के पीछे देशी शराब के ठेके को लेकर सोशल मीडिया में आरोप-प्रत्यारोप के साथ वायरल हो रही खबरों को जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने गंभीरता से लिया। गोपनीय जांच के लिए उन्होंने टीम बना दी। बताया कि रात में शराब ठेके पर ग्राहक बनकर विभागीय अफसर, कर्मचारी जाएंगे और जांच करेंगे। शिकायत जांच में पुष्ट हुई तो शराब दुकान ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...