हापुड़, मई 16 -- घोटाले का तानाबाना बुनने वाले कैशियर के फरार होने के कारण सिंभावली समिति सचिव को हापुड़ समिति का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंप दिया गया है। हापुड़ की गन्ना विकास समिति में अप्रैल के अंतिम सप्ताह में घोटाले का भंडाफोड़ हुआ था, जिसका तानाबाना बुनने वाला कैशियर फिलहाल पकड़ से दूर चल रहा है। जिससे गन्ना किसानों को समस्या होने के कारण उनके डिप्टी केन कमिश्नर राजेश मिश्रा ने सिंभावली समिति सचिव राकेश पटेल को हापुड़ समिति के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंप दिया गया है। सचिव राकेश पटेल का कहना है कि विभाग द्वारा उन्हें हापुड़ समिति का अतरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है, जिससे वहां के किसानों की समस्याओं का निस्तारण कराना पहली प्राथमिकता रहेगी। उल्लेखनीय है कि हापुड़ गन्ना समिति में हाल ही के दौरान करोड़ों का घोटाला हुआ था। इसलिए सिंभ...