मेरठ, जून 12 -- मवाना। हापुड़ सहकारी गन्ना समिति में सात करोड़ के गबन की आंच मवाना तक आ पहुंची है। मेरठ के उप गन्ना आयुक्त राजेश मिश्र द्वारा गठित जांच टीम ने बुधवार को मवाना सहकारी गन्ना विकास समिति के लेखा विभाग का रिकार्ड खंगाला। यह टीम 2018 से 2025 तक के बैंक स्टेटमेंट, बाउचर व वित्तीय रिकार्ड की जांच करेगी। हापुड़ सहकारी गन्ना समिति में सात करोड़ के गबन का मामला सामने आने पर उप गन्ना आयुक्त राजेश मिश्र ने 22 मई को मवाना गन्ना समिति में बैंक स्टेटमेंट व बाउचरों की जांच को पांच सदस्यीय टीम गठित की। टीम में नंगलामल गन्ना विकास समिति के वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक इन्द्रजीत, सहकारी गन्ना विकास समिति बागपत के सचिव अनिल यादव, सहकारी गन्ना विकास समिति मवाना के सचिव विक्रम बहादुर सिंह, मेरठ समिति के लेखाकार सुमित प्रताप सिंह व सहकारी गन्ना व...