हापुड़, सितम्बर 10 -- आने वाले कुछ ही दिनों में त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को सुविधा देने के लिए कमर कस ली है। मुरादाबाद मंडल के प्रमुख जंक्शन में शामिल हापुड़ में भी एक स्पेशल ट्रेन का ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन दो अक्टूबर से शुरू होगी। हापुड़ जंक्शन पर इस त्योहारी स्पेशल ट्रेन का दो मिनट का स्टॉपेज दिया गया है। इससे यात्रियों की परेशानी दूर हो सकेगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि इस बार अक्टूबर माह में दशहरा, दीपावली सहित कई प्रमुख त्योहार आ रहे हैं। ऐसे में ट्रेनों में यात्रियों की बंपर भीड़ उमड़ने की संभावना है। क्योंकि दशहरा, दीपावली, गोवर्धन, भैय्यादूज व छठ पूजा के लिए दूर-दराज के लोग अपने-अपने घरों पर जाते हैं। यात्रियों को सफर के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करन...