बुलंदशहर, अक्टूबर 15 -- बीबीनगर। पुलिस की हापुड़ के शातिर बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने घायल अवस्था में शातिर को हिरासत में ले लिया है। मंगलवार की रात चेकिंग के दौरान पुलिस से हापुड़ के शातिर बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मंगलवार रात बीबीनगर पुलिस खैरपुर नहर पर वाहन की चेकिंग कर रही थी। एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार नहीं रुके। आरोपी बाइक को तेजी से मोड़कर ग्राम खरकाली की ओर कच्चे रास्ते पर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की गई। बदमाशों ने खुद को पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई और वह घायल हो गया। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। फरार ब...