बुलंदशहर, अक्टूबर 27 -- जिला पुलिस ने आपरेशन पहचान के तहत हापुड़ के शातिर इश्तिकार उर्फ इस्ते के मोटर एवं तार चोरी करने वाले गिरोह को इंटर डिस्ट्रिक्ट गिरोह के रूप में पंजीकृत किया है। इस गिरोह द्वारा बुलंदशहर, हापुड़ समेत अन्य कई जिलों में वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है। गौरतलब है कि डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बीते दिनों संगठित अपराध पर नकेल कसने के लिए अधीनस्थों को निर्देश दिए थे। इसके चलते ऑपरेशन पहचान के तहत एसएसपी दिनेश कुमार सिंह की संस्तुति पर एक गिरोह को इंटर डिस्ट्रिक्ट गैंग के रूप में पंजीकृत किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस के ऑपरेशन पहचान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अपराधियों और संगठित गिरोहों की पहचान कर उन पर शिकंजा कसना है। इंटर डिस्ट्रिक्ट गैंग (मोटर/तार चोर गैंग) आईडी-18 का लीडर इश्तिकार उर्फ इस्ते(37वर्ष) निवासी गांव सुल...