बुलंदशहर, अगस्त 20 -- थाना क्षेत्र के गांव डारोली में मंगलवार सुबह नीम नदी में एक युवक का शव बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त गोलू (36 वर्ष) निवासी सलौनी थाना सिंभावली हापुड़ के रूप में हुई है। मृतक के भाई दिनेश ने बताया कि गोलू गन्ना क्रेशर पर मजदूरी करता था। थाना प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार मृतक शराब पीने आदी था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...