अमरोहा, जून 17 -- दिल्ली-गाजियाबाद से दूर हापुड़ तक एनसीआर क्षेत्र लगने के बाद हापुड़ के पटाखा कारोबारियों को अमरोहा की आबोहवा रास आ रही है। जिले में बीते कुछ सालों में पटाखा फैक्ट्रियों में धमाके से जुड़ी जितनी भी घटनाएं सामने आई हैं, कमोबेश सभी लाइसेंस धारक हापुड़ जिले के निवासी है। सोमवार को हुए हादसे में जहां फैक्ट्री संचालक सैफुर्रहमान का ताल्लुक हापुड़ जिले से है तो वहीं बीते साल अतरासी कलां में ही हुए हादसे के बाद भी फैक्ट्री का लाइसेंस हापुड़ जिले के निवासी कामरान के नाम मिला था। वहीं साल 2022 में गजरौला थाना क्षेत्र में हुए ऐसे ही हादसे में भी फैक्ट्री संचालक हापुड़ जिले का निवासी था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...