अमरोहा, अक्टूबर 23 -- जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में सड़क हादसे में हसनपुर के बाइक सवार युवक की मौत हो गई। खबर पता लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया जा रहा है। हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगाचोली निवासी 18 वर्षीय सचिन वर्मा पुत्र स्वर्गीय सतीश चंद्र वर्मा बुधवार देर शाम पड़ोसी गांव के एक युवक के साथ किसी काम से हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर गया था। वापसी के दौरान गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में मीरा की रेती लिंक मार्ग पर उसकी बाइक सामने से आ रही भैंसा बुग्गी से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे सचिन की मौके पर ही मौत हो गई। दुखद सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजन मौके की ओर रवाना हो गए। परिजनों के मुताबिक पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हापुड़ की मोर्चरी पर जुटे परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव गा...