मेरठ, अक्टूबर 4 -- मेरठ त्यागी भूमिहार संयुक्त महासभा की बैठक शुक्रवार को पीवीएस मॉल के सामने त्यागी भवन में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए रामकिशोर त्यागी ने हापुड़ में होने वाले खड़खड़ी महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। महोत्सव में प्रसिद्ध कवि हरिओम पंवार, विकास त्यागी भी शिरकत करेंगे। अध्यक्षता करते हुए रतीश प्रकाश त्यागी ने कहा शारदा रोड पर शिक्षक अमित त्यागी पर हुए हमले के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई है। त्यागी भूमिहार संयुक्त महासभा का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को एसएसपी से मिलेगा। कवि विकास त्यागी ने खड़खड़ी महोत्सव में भाग लेने की अपील की। त्यागी भूमिहार संयुक्त महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील त्यागी ने कहा शनिवार को सभी लोग एसएसपी कार्यालय में एकत्र होंगे। अध्यक्षता रतीश प्रकाश त्यागी, संचालन रा...