हापुड़, अगस्त 3 -- पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 1 लाख 7 हजार 439 किसान परिवारों को साढ़े 64 करोड़ 46 लाख रुपये से ज्यादा की रकम उनके खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज यानी 2 अगस्त को किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त ट्रांसफर कर दी गई है। ये राशि डीबीटी माध्यम से किसानों के खाते में भेजी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार यानी 2 अगस्त को पीएम किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त वाराणसी से जारी कर दी है। 20 वीं किस्त के तहत जिले के लिए किसानों को 64 करोड़ 46 लाख 34 हजार रुपये की धनराशि उनके खाते में जा चुकी है। जिसको किसान 3 अगस्त को अपने खातों से निकाल सकते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाती है। किसानों के खा...