देवरिया, जुलाई 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। हापुड़ जिले में तैनात लेखपाल के डीएम द्वारा निलंबित करने के आदेश के बाद हुई मौत के मामले को लेकर सोमवार को देवरिया जिले के भी लेखपालों में उबाल आ गया। कार्य बहिष्कार करते हुए जिले के सभी तहसीलों में लेखपाल धरने पर बैठ गए और अपनी आवाज को बुलंद किया। साथ ही मांग से संबंधित पत्रक राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भेजा। लेखपालों के कार्य बहिष्कार के चलते राजस्व कार्य प्रभावित हुआ। सदर तहसील में भी लेखपालों ने धरना दिया। जिलाध्यक्ष संकट मोचन चतुर्वेदी ने कहा कि हापुड़ की घटना दुखद है। बिना किसी जांच व साक्ष्य के ही लेखपाल सुभाष मीणा को निलंबित करने का आदेश दिया गया। उत्पीड़नात्मक कार्रवाई से वह तनाव में आ गए और जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दिए। इस प्रकार की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई निंदनीय है। अधिकारी लोकप्रियता...