हापुड़, नवम्बर 20 -- वायु प्रदूषण की गुणवत्ता दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। बृहस्पतिवार को जिले की आबोहवा पूरी तरह से खतरनाक स्थिति में पहुंच गई थी। क्योंकि जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 382 दर्ज किया गया। हवा की धीमी गति भी मुसीबत बनी हुई है। इससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ की समस्या बनी हुई है। लोग सुबह और शाम के समय मास्क का प्रयोग कर अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं। जिले में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। इसके बाद भी संबंधित अधिकारी गंभीरता नहीं बरत रहे हैं। सड़कों पर जलता कूड़ा, खुले में पड़ी निर्माण सामग्री जैसे मामलों को लेकर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। यही कारण है कि प्रदूषण का बहुत खराब स्तर लोगों को परेशान कर रहा है। इससे आंखों में जलन और सांस रोगियों की मुश्किलें कम नहीं हो रही है...