अमरोहा, जून 2 -- रामगंगा पोषक नहर में नहाते वक्त हापुड़ का युवक गंगा में डूब गया। काफी कोशिशों के बाद युवक का शव नहर से बाहर निकाला गया। युवक अपने भाई की ससुराल में उसके साले की शादी में शामिल होने आया था। हापुड़ जनपद का कुलपुर गांव निवासी सुमित (23) पुत्र अशोक सिंह के भाई की ससुराल चकनवाला में है। उसके साले की शादी है। रविवार को लग्न आई थी। लग्न के काम से निपटने के बाद सुमित अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ नहाने के लिए चकनवाला के निकट रामगंगा पोषक नहर में चला गया। वहां नहाते वक्त गहरे पानी में डूब गया। वहां मौजूद अन्य लोगों ने सुमित को डूबता देख शोर मचा दिया। शोर शराबा होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सुमित के रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए। गोताखोरों की मदद से काफी देर प्रयास के बाद सुमित के शव को बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौ...