मेरठ, नवम्बर 23 -- हापुड़ अड्डे पर बस का इंतजार कर रहे वृद्ध से दो युवकों ने 12 हजार रुपये ठग लिए। वृद्ध ने थाना नौचंदी पर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से ठगों की पहचान का प्रयास कर रही है। खंद्रावली निवासी सुभाष चंद त्यागी ने बताया वह हापुड़ अड्डे पर परतापुर जाने को बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक उनके पास आया। उसने उन्हें बताई जगह पर किराया लेकर छोड़ने की बात कही। युवक उन्हें कैलाशपुरी स्थित एक साड़ी की दुकान पर ले गया और वहां बैठा दिया। कुछ देर बाद एक युवक संग वह लौटा। उसने सुभाष से कहा कि पर्स साथ आए युवक को दे दें। गाड़ी में रुपये चेक होते हैं। वह पर्स और रुपये की रसीद बनाकर उन्हें दे देगा। सुभाष ने पर्स निकालकर युवक को थमा दिया। इस पर दोनों युवक चले गए और शाम तक वापस नहीं आए। सुभाष ने बताया कि पर्स में...