मेरठ, नवम्बर 18 -- भीड़भाड़ वाले हापुड़ अड्डा चौराहे पर एक युवती को सरेआम थप्पड़ मारे जाने की घटना सामने आई है। पीड़िता ने घटना के बाद कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती हापुड़ अड्डा चौराहे पर खड़ी थी। इसी दौरान एक अनजान युवक ने उससे रास्ता पूछ लिया। युवती ने सहज रूप से रास्ता बताना शुरू किया, तभी वहां से गुजर रहा शाहपीर गेट निवासी तौहीद अचानक भड़क उठा। आरोपी ने बिना कुछ पूछे युवती को सरेआम थप्पड़ मारना शुरू कर दिया, जिससे युवती घबरा गई। किसी के समझने से पहले तौहीद वहां से भाग निकला। घटना के बाद पीड़िता ने कोतवाली पहुंची और पूरी व्यथा पुलिस को बताई। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी तौहीद युवती को पहले से जानता था। रास्ता बताते समय युवती को किसी अनजान के साथ देखकर आरोपी ने...